fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चाौरी-चाौरा शताब्दी महोत्सव पर शहीद स्मारक पर प्रभारी मंत्री, विधायक सहित जुटा प्रशासनिक अमला

रिपोर्टः सरताज खान

चंदौली। धानापुर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर गुरुवार को चाौरी-चाौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थितजनों ने शहीदों को नमन किया और आजादी में उनके योगदान को याद किया। चंदौली के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा चाौरी-चाौरा आंदोलन के वीर सपूतों को याद करने के लिए इससे अच्छा स्थान नहीं हो सकता। इस स्थान का भी अपना अलग महत्व है। इस धरती के सपूतों ने भी आजादी के लिए जो किया है उसे जन्म जन्मांतर तक भी नहीं भुलाया जा सकता। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि चाौरी-चाौरा शहीदों के सम्मान में यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पहला मौका है जब समूचा प्रदेश शहीदों को सम्मान देने के लिए एक साथ आगे बढ़ा है।

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि जनपद में आने के बाद चाौरी-चाौरा महोत्सव के माध्यम से धानापुर का भी इतिहास जानने का अवसर प्राप्त हुआ। युवाओं को उनकी देशभक्ति और देशप्रेम अपने प्राणों को न्योछावर करने के जज्बे से सीख लेने की आवश्यकता है। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों और शहीद हुए जवानों परिजनों को माल्यार्पण करने के साथ अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकालने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक मंचन से अतिथियों का मन मोह लिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पगहीं के बच्चों ने शानदार परेड किया। शहीद स्मारक परिसर में अतिथियों ने पौधरोपण कर  पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ,जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्रनाथ पाल, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनोद राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, तहसीलदार वंदना मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा, खंड विकास अधिकारी सुशील मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल, अजय सिंह, सुशील सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शाहआलम खान, अरविंद मिश्रा, मृत्युंजय सिंह, हरबंश उपाध्याय, लल्ला सिंह, दयाल सरन श्रीवास्तव, इम्तियाज खान, राजेश सिंह,महेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, मधुकर सिंह आदि लोग शामिल थे। अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समिति के अध्यक्ष डॉ नरेन्द्रदेव शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!