fbpx
प्रशासन एवं पुलिसमिर्ज़ापुरराज्य/जिला

अंग्रेजों की बनाई पानी टंकी पर चला हथौड़ा, मां विंध्यवासिनी परिक्रमा पथ के लिए कार्य शुरू


मिर्जापुर। श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर की तर्ज पर तैयार हो रहे विन्ध्य कॉरिडोर के लिए निर्माण कार्य का रविवार को श्रीगणेश हो गया। प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में परिक्रमा पथ के लिए ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। इमारतों पर मजदूरों का हथौड़ा चलने लगा है। पुराने वीआईपी मार्ग से मन्दिर तक जाने वाले प्रमुख विशिष्ट मार्ग पर प्रशासनिक भवन के बगल में स्थित अंग्रेजों के जमाने की पानी टंकी को तोड़ा जा रहा है। नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह ने बताया कि आज से कार्यारम्भ हो गया है । ध्वस्तीकरण के कारण किसी को असुविधा न हो इसके लिए नियमावली के तहत ही काम किया जाएगा। मार्ग सकरा होने के कारण उक्त स्थान पर जेसीबी नहीं जा सकती है, इसलिए इंजीनियरों की देखरेख में मजदूरों द्वारा इस कार्य को मूर्त रूप दिया जा रहा है। हिा कि शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय में कार्य को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!