fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

मेधावी छात्रों के लिए खुशखबरी, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त कोचिंग देगी संस्था

संवाददाताः तरुण भार्गव

चंदौली। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे मेधावी छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व चाणक्य क्लासेज की ओर से ऐसे छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था शुरू की गई है। रविवार को चकिया स्थित तहसील सभागार में उद्घाटन समारोह रखा गया, जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने शिरकत की।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व चाणक्य क्लासेज की इस पहल की सराहना की। साधन विहीन व गरीब छात्रों के लिए यह पहल काफी कारगर साबित होगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में सहूलियत मिलेगी। छात्र छात्राओं को सटीक मार्गदर्शन मिलेगा। बताया कि तहसील परिसर में कोचिंग का संचालन होगा। प्रतिदिन दो से तीन घंटे छात्रों को तैयारी कराई जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!