fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

सपा प्रत्याशी की हार पर पूर्व सांसद रामकिशुन ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

चंदौली। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा प्रत्याशी की हार से पूर्व सांसद और सपा के वरिष्ठ नेता रामकिशुन काफी आहत हैं। काफी प्रयासों के बाद भी सपा उम्मीदवार को जीत नहीं दिला सके। जिला पंचायत सदस्यों का पैर पकड़ना गंवारा कर लिया लेकिन धनबल का सहारा नहीं लिया। पूर्वांचल टाइम्स से विशेष बातचीत में पूर्व सांसद ने चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

राजनीतिक मूल्यों और सिद्धांतों पर लड़ा चुनाव
पूर्व सांसद का कहना है कि उन्हें इस बात का संतोष है कि धनबल और बाहुबल के इस चुनाव में उन्होंने राजनीतिक मूल्यों और सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया। सत्ता पक्ष के लोग और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आचार संहिता को दरकिनार कर धनबल और सत्ता का दुरुपयोग कर रहे थे। जिला पंचायत सदस्यों को धन का लालच दिया गया। डराया धमकाया गया। भाजपा के केंद्रीय मंत्री मतदान के समय पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे और सब खेल हो गया।

अपनी ही पार्टी के नेताओं पर लगाया आरोप
पूर्व सांसद ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया के सामने चीखकर यह कहने वाले कि सपा के 14 सदस्य पार्टी के साथ हैं और पार्टी को ही वोट देंगे वे कहां गए। जब जिला पंचायत सदस्य का पति यह बयान दे रहा था उस वक्त जिलाध्यक्ष भी वहीं मौजूद थे। वे बताएं कि सपा समर्थित सदस्यों ने किसे वोट दिया। कहा कि मतदान से एक दिन पहले रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में सपा के नेता के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी काफी कुछ कहानी कह रही है। किसकी निष्ठा पार्टी के साथ है और किसकी नहीं है यह बात इस चुनाव में काफी हद तक साफ हो गई। कहा तेजनारायण यादव को पार्टी हाईकमान ने टिकट दिया था। प्रत्याशी को वोट नहीं देने वाले सपा समर्थिक सदस्यों ने पार्टी के फैसले का विरोध किया है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!