
वाराणसी। आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार के निकट श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय के समीप शनिवार को एनएच 233 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चाौबेपुर वाराणसी निवासी पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद शवों की शिनाख्त की।
पुलिस के अनुसार चाौबेपुर थाना क्षेत्र के बरसड़ा निवासी 45 वर्षीय महेंद्र अपनी पुत्री पायल 18 वर्ष के साथ जिले में अपने किसी रिश्तेदार के यहां छठ पूजा में शामिल होने गए थे। शनिवार को पुत्री के साथ बाइक से वापस लौट रहे थे। लालगंज बाजार के निकट श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय के समीप अज्ञात वाहन दोनों रौंदते हुए निकल गया। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिवारवालों को सूचित किया और शवों का पोस्टमार्टम करवाया।