गंगा में न समा जाएं चंदौली के ये दो गांव, कटान से अटकी है सांसत में जान

जय तिवारी की रिपोर्ट
चंदौली। यूं तो गंगा पतित पावनी हैं लेकिन किसानों की जमीन को निगलने वाला रूप लोगों को डरा रहा है। कटान की समस्या दिनों दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। इसे रोकने को जा रहीं सरकारी कवायदें बेअसर साबित हो रही हैं। चंदौली में तटवर्ती गांवों के लोग परेशान हैं। जिला प्रशासन और शासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि समाधान की दिशा में कोई पहल की जाएगी। मुगलसराय क्षेत्र के रौना और सहजौर गांव गंगा के मुहाने पर आते जा रहे हैं।
रौना, सहजौर गांव के पश्चिम दिशा की तरफ गंगा नदी तेजी से कटान कर रही है। कारण नदी की धार इसी दिशा से बहती है। कटान से ग्रामीण दहशत में हैं। अबतक गावं की करीब 70 बीघा से ज्यादा जमीन कटान से भेंट चढ़ चुकी हैं। जाहिर सी बात है कि इससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। अगर नदी इस तरह से कटान करती रही तो गांव को भी खतरा हो सकता हैं। नदी से गांव की दूरी कम होती जा रही है। गंगा के बहाव को देखकर ग्रामीण परेशान हैं। लेकिन अभी तक प्रशासन का कोई अधिकारी ग्रामीणों की सुधि लेने आजतक नही पहुंचा। किशोर तिवारी जंग बहादुर, रामानंद, रमाशंकर, पप्पू, आदि ग्रामीणों ने जिला व तहसील प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है।