
चंदौली। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़ों के अनुसार आगामी सप्ताह में बूंदाबांदी होने की संभावना है तथा बादल रहने के आसार हैं। वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र डा. एसपी सिंह और कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पांडेय ने बताया कि औसत अधिकतम तापमान 27.0 से 30.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 12.0 से 14.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य एवं आर्द्रता 79 से 88 प्रतिशत के मध्य तथा सामान्य गति से अधिकतर पूर्व दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है। पशुपालन अपने पशुओं को लेकर सावधानी बरतें और उन्हें खुले स्थान पर न बांधें।