fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल, फार्मासिस्ट को पीटा

चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में शुक्रवार की भोर में मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। पत्थर मारकर दरवाजों के शीशे तोड़ दिए। इमर्जेंसी कक्ष में भी तोड़फोड़ की। वहीं मना करने पर फार्मासिस्ट रजनीश की पिटाई भी कर दी। घटना के बाद परिजन फरार हो गए। घटना से चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों में नाराजगी है। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा ठप कर इसका विरोध जताया।

क्षेत्र के लौंदा गांव निवासी वीरेंद्र की तबीयत शुक्रवार की भोर में खराब होने पर परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों की टीम ने जांच की तो आक्सीजन लेबल सामान्य मिला। हालांकि कोविड को देखते हुए उसे एमसीएच विंग रेफर कर दिया। आरोप है कि एमसीएच विंग में भर्ती करने के दौरान ही मरीज की मौत हो गई। इससे परिजन आक्रोशित हो गए और जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से उलझ गए। इमरजेंसी वार्ड में जमकर तोड़फोड़ की। वहीं पत्थर मारकर मुख्य दरवाजे का शीशा तोड़ दिया। फार्मासिस्ट रजनीश ने इसका विरोध किया तो उनकी भी जमकर पिटाई कर दी। चिकित्सकों का आरोप है कि घटन के समय पुलिस को फोन किया गया था। हालांकि कोतवाल ने पुलिसकर्मियों की कमी की वजह से तत्काल फोर्स भेजने से साफ मना कर दिया। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने किसी तरह छिपकर खुद को सुरक्षित किया। अराजकतत्व तकरीबन आधे घंटे तक तोड़फोड़ करने के बाद आराम से फरार हो गए। घटना को लेकर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई न किए जाने से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने अस्पताल में चिकित्सा सेवा ठप कर विरोध जताया। आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात रहे डाक्टर संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल में काफी तोड़फोड़ और उपद्रव किया गया है। अराजकतत्वों ने फार्मासिस्ट की भी पिटाई की है। घटना से पुलिस को अवगत करा दिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!