fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली: पूर्व विधायक मनोज सिंह का पोल खोल अभियान जारी, बीजेपी पर फिर हमलावर

चंदौली। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पिछले तीन दिनों से पोल खोल अभियान में जुटे हैं। सत्ता पक्ष की उन कमियों को उजागर कर रहे जिन्हें सरकार दूर नहीं कर सकी। गुरुवार को अपने पैतृक गांव माधोपुर में बनाए गए पशु अस्पताल का जायजा लिया और सरकार व स्थानीय विधायक पर उपेक्षा का आरोप मढ़ा। कहा कि सरकार गौसेवा के नाम पर जनता को छलने का काम कर रही है। यदि गौ-माता के प्रति सरकार कीसंवेदना होती तो माधोपुर में बनकर तैयार अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती कर पशुओं का इलाज हो रहा होता। लेकिन यह सरकार इतनी निकम्मी व नाकारा है कि पांच साल में बने-बनाए पशु अस्पताल में चिकित्सक तक तैनात नहीं कर सकी।

बताया कि जब वह विधायक थे तो उनका घोड़ा बीमार होकर उपचार के अभाव में मर गया। इस घटना के बाद पशुपालकों की पीड़ा का एहसास हुआ तो सपा सरकार में माधोपुर में पशु अस्पताल की नींव रखी और अपने प्रयासों से पूरा का पूरा अस्पताल भवन तैयार करवा दिया, लेकिन इसी बीच चुनाव की घोषणा हो जाने के कारण अस्पताल में चिकित्सक की तैनाती नहीं करा सके। गुरुवार को माधोपुर पशु अस्पताल पहुंचे मनोज सिंह डब्लू ने अस्पताल भवन का जायजा लिया और भाजपा सरकार व स्थानीय विधायक पर हमलावर रहे। कहा कि गौ-माता व गौ-सेवा केवल भाजपा का चुनावी एजेंडा है। आस्था और पशुओं की पीड़ा से से भाजपा का कोई सरोकार नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!