fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

राजस्व वसूली में वन व खनन विभाग की सुस्ती पर डीएम नाराज, वसूली में तेजी का दिया निर्देश

चंदौली। कर-करेत्तर की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें राजस्व वसूली की विभागवार समीक्षा की गई। वन व खनन विभाग की राजस्व वसूली कम होने पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने नाराजगी जताई। साथ ही दोनों विभागाध्यक्षों को वसूली बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 अब समाप्ति की ओर है। सभी विभाग शासन से निर्गत बजट का समुचित इस्तेमाल कर लें। बिलों का भुगतान हर हाल में 25 मार्च तक कर लिया जाए। इसके बाद यदि बिल लंबित रहे तो विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। बोले, तहसीलदार आरसी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करें। परिवहन विभाग अभियान प्रवर्तन कार्य में तेजी लाए। चलाकर व्यावसायिक वाहनों से टैक्स की वसूली की जाए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को बकाया बिल की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। वन व खनन विभाग की राजस्व वसूली लक्ष्य से काफी पीछे होने पर डीएम ने अफसरों को तत्काल इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि नदियों में अवैध बालू खनन पर सतर्क नजर रखी जाए। अवैध खनन करने वालों की धर-पकड़ करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने न्यायालय के लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। कहा कि तहसीलों में लंबित न्यायालय के मामलों में कार्रवाई करें। दुर्धटना बीमा योजना के प्रकरणों को लंबित न रखा जाए। वरासत से जुड़े आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करें। खतौनी हमेशा अपडेट रखी जाए। एडीएम उमेश मिश्रा, एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा, आरआर राम्या, टीओ पवन कुमार द्विवेदी के साथ ही समस्त एसडीएम, तहसीलदार व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!