fbpx
संस्कृति एवं ज्योतिष

Dainik Rashifal : इन 5 राशियों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, जानिए अपना आज का राशिफल

Horoscope 10 June 2023 : आज दिनांक 10 जून और दिन शनिवार (Shaniwar Ka Rashifal) है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। आइये जानते हैं, सभी 12 राशियों के आज के सितारे (Aaj Ka Rashifal) और कैसा रहेगा आज का आपका दिन।

मेष- (Aries)
व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, परिजनों से अपेक्षित सहयोग, कर्ज की निवृत्ति, स्वयं का निर्णय लाभप्रद, शत्रु परास्त, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, प्रसन्नता।

वृषभ- (Taurus)
ग्रहयोग बेहतर, आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त, मित्रों-परिजनों के माध्यम से बकाए धन की प्राप्ति, मंगल आयोजन सम्पादित, उल्लास का वातावरण, यात्रा-प्रसंग।

मिथुन-(Gemini)
दिनचर्या व्यवस्थित, आपसी गलतफहमी दूर होने को, वैवाहिक अड्चनें समाप्त, कार्यक्षमता में वृद्धि, व्यावसायिक सफलता का मार्ग प्रशस्त, ज्ञान-विज्ञान में रुचि।

कर्क- (Crab)
वैचारिक अस्थिरता, स्वयं की प्रतिभा का उपयोग करने से वंचित, दूसरों की सलाह अमान्य, दाम्पत्य जीवन असंतोषजनक, सुख-सुविधा का अभाव।

सिंह- (Leo)
लाभ का सुअवसर, आपसी संबंधों में मधुरता, अपने स्तर को बनाए रखने के लिए व्यय, मनो-विनोद के साधन सुलभ, दायित्व की पूर्ति का प्रयास, हर्ष भी ।

कन्या- (Virgo)
सामयिक सिद्धि का प्रयास सार्थक, कठिनाइयों का समापन, पठन-पाठन में अभिरुचि, परिवार में सुख-शांति, किसी योजना की शुरुआत, लाभ का सुयोग।

तुला- (Libra)
नवउत्तरदायित्व की पूर्ति, आर्थिक पक्ष में सफलता, शत्रु परास्त, दर्शनीय स्थलों कौ यात्रा का प्रसंग, सुख के साधन उपलब्ध, सुसंदेश को प्राप्ति, आत्मिक शांति ।

वृश्चिक- (Scorpio)
आत्मविश्वास में कमी, व्यावसायिक असफलता, परिवार में तनाव, स्वजनों से अनबन, धन की क्षति, उत्तरदायित्व की पूर्ति में अड़चनें, यात्रा में निराशा ।

धनु- (Sagittarius)
दिन बेहतर, उलझनों में कमी, नौकरी में पदोन्नति, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, सम्मान में वृद्धि, वाहन से सुख, खुशी भी।

मकर- (Capricorn)
निराशा का समापन, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता, सुख के साधन सुलभ, धार्मिक गतिविधियों में अभिरुचि, दूसरों के आश्वासन से राहत, नवसमाचार की प्राप्ति।

कुम्भ- (Aquarius)
अभीष्ट कार्यों में सफलता का सुयोग, पारिवारिक हर्षोल्लास, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि, इच्छाशक्ति जागृत, विवाद का समापन, परिवार में मांगलिक आयोजन।

मीन- (Pisces)
प्रियजनों से मतभेद, वैवाहिक जीवन में आपसी मतभेद, व्यक्तिगत समस्याए, ताल-मेल का अभाव, भौतिक सुख के साधन में कमी, पठन-पाठन में अरुचि।

Back to top button
error: Content is protected !!