प्रशासन एवं पुलिसमिर्ज़ापुरराज्य/जिला

मिर्जापुरः स्टेडियम की जमीन हथियाने वालों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

मिर्जापुर। स्टेडियम के लिए अधिकृत जमीन पर अपना दावा कर अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ कमिश्नर के कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने फर्जी अभिलेखों के जरिए जमीन का पट्टा कराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।मामला चेन्नईपुर स्थित खेल मैदान की जमीन से जुड़ा है।
आयुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्रा ने सोमवार को डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस के साथ चेन्नईपुर पहुॅचकर खेल मैदान के लिए अधिकृत जमीन का निरीक्षण किया। राजस्व निरीक्षक व लेखपाल ने बताया कि खेल मैदान के नाम से लगभग 36 बीघा जमीन दर्ज है। लेकिन कुछ लोगों ने कूटरचित व फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आदर्श सेवा शिक्षा सदन के नाम से पट्टा करा लिया। जांच के बाद पट्टा को निरस्त कर पुनः स्टेडियम के नाम पर दर्ज कर दिया गया है। लेकिन आदर्श सेवा शिक्षा सदन के प्राचार्य और अध्यापक जमीन पर अपना दावा जताते हुए अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। मंडलायुक्त ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यूपी सिंह को निर्देशित किया कि कूटरचित और फर्जी ढंग से जमीन कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर कराकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराएं। नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि प्राचार्य और अध्यापक को नोटिस भेज कर कल आयुक्त कार्यालय में अपने सभी अभिलेखों के साथ उपस्थित करवाना सुनिश्चित कराएं। आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में 36 बीघा जमीन पर खेल मैदान के लिये समतलीकरण का कार्य करा लिया गया है। स्टेडियम निर्माण से युवाओं और खेल प्रतिभाओं को काफी लाभ मिलेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!