
वाराणसी। बीते दिनों पहड़ि़या मंडी स्थित एक मिठाई के दुकानदार के साथ पहड़ि़या चाौकी प्रभारी द्वारा मारपीट व अभद्रता का मामला सोमवार को गरमा गया। मामले को लेकर लामबंद व्यापारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंवित करने की मांग की। एसएसपी अमित पाठक ने जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई करने का व्यापारियों से भरोसा दिया। इसके बाद व्यापारियों का गुस्सा कुछ नरम हुआ।
वहीं एक दूसरे मामले में एसएसपी को अवगत कराते हुए व्यापारियों ने बताया कि चाौक स्थित एक व्यापारी के पिता की हत्या के बाद व्यापारी को गनर मिला था। जिसे वर्तमान समय में हटा दिया गया है। अब व्यापारी के मोबाइल फोन पर धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। जिससे व्यापारी भयभीत हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने उक्त व्यापारी को फिर से सुरक्षा दिए जाने की गुहार लगाई। प्रतिनिधि मण्डल में आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह, न्यायमोर्चा अध्यक्ष तिलक मिश्रा, पहड़िया व्यापार मंडल महामंत्री अरविंद लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश यादव शामिल रहे।