fbpx
ख़बरेंचंदौली

चकिया पहुंचा अयोध्या से आया पूजित अक्षत कलश, निकाली गई भव्य शोभायात्रा, 22 जनवरी को घर-घर मनेगी दिवाली

तरुण भार्गव 

चंदौली। अयोध्या से पूजित अक्षत कलश चकिया पहुंच गया। जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड और विधायक कैलाश खरवार के नेतृत्व में कलश के साथ नगर में मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बीजेपी कार्यकर्ता व नगरवासी माथे पर कलश लेकर चल रहे थे। इस दौरान जय श्रीराम का उद्घोष गूंजा। कार्यकर्ता अक्षत कलश लेकर घर-घर जाएंगे और अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण देंगे। साथ ही राम मंदिर के उद्घाटन के दिन घर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान करने और दीपक जलाकर दिवाली मनाने का आह्वान किया जाएगा।

विधायक ने बताया कि अयोध्या में बनकर तैयार भव्य  श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस महोत्सव के दिन चकिया में अयोध्या जैसा उत्सव मनाने की तैयारी है। घर-घर तक इसका निमंत्रण देने अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को भ्रमण कराया जाएगा। पूजित अक्षत लेकर घर-घर निमंत्रण दिया जाएगा। लोगों से आग्रह किया जाएगा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों में भगवान श्रीराम की आराधना-पूजन करें। धार्मिक अनुष्ठान, महाआरती व रात्रि में अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया जाएगा, ताकि अयोध्या जैसा उत्साह यहां भी देखने को मिले। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह संतोष, सुषमा जायसवाल,संदीप गुप्ता आशु, विजय विश्वकर्मा, शुभम् मोदनवाल, सन्तोष राठौर, दीपक चौहान, प्रभाकर पटेल,सभासद ज्योति गुप्ता, मीना विश्वकर्मा, विजय वर्मा, उमेश चौहान, सुरेश सोनकर, बादल सोनकर,परितोष गुप्ता, विनीत मोदनवाल, रमेश गुप्ता, सारांश केसरी मौजूद रहे।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!