fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली कल आएंगे प्रभारी मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, अफसरों संग करेंगे बैठक, परियोजनाओं का निरीक्षण कर अतिपिछड़े जिले में परखेंगे विकास

चंदौली। जल शक्ति मंत्री व वाराणसी मंडल के प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को जिले में आएंगे। अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक कर विकास कार्यों व योजनाओं की समीक्षा करेंगे। वहीं विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण कर विकास की रफ्तार भी देखेंगे। मंत्री के दौरे की सूचना के बाद प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

 

प्रभारी मंत्री सुबह साढ़े नौ बजे जिले में पहुंचेंगे। साहूपुरी में निर्माणाधीन बिजली उपकेंद्र का निरीक्षम करेंगे। भोगवारा में निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस का अवलोकन करेंगे। इसके बाद भोगवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी सुविधाएं देखेंगे। वहीं संगठन के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। प्रभारी मंत्री 11:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। एक जनपद एक उत्पाद से जुड़े उद्यमियों व कामगारों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद अधिकारियों के बैठक करेंगे। इसमें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं, यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था आदि की समीक्षा करेंगे। प्रभारी मंत्री सदर नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक आंबेडकर नगर का निरीक्षण करेंगे। यहां सहभोज में शामिल होंगे। इसके बाद नियामताबाद में अमृत सरोवर तालाब, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। कठौरी स्थित वृहद गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे। शाम के वक्त नियामताबाद ब्लाक के बौरी गांव में जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। वहीं हर घर नल से जल परियोजना का भौतिक सत्यापन करेंगे। इसके बाद समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय चकिया का निरीक्षण करेंगे।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!