fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः चोरों ने एक ही रात दो घरों को खंगाल डाला, सात लाख की चोरी से गांव में दहशत

रिपोर्टः जय तिवारी

चंदौली। अलीनगर थाना के भूपौली (चकिया) गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए सात लाख का माल उड़ा दिया। कमरे में खटपट की आवाज सुनकर परिवार के लोग जग गए। परिजनों के जागने की आहट पाकर चोर माल लेकर चंपत हो गए। भुक्तभोगियों ने डायल 112 पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रात में पहुंचकर मौका-मुआयना किया, लेकिन चोरों का कहीं अता-पता नहीं चला। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

चकिया भूपौली गांव निवासी गुड्डू यादव व राहुल यादव का परिवार मंगलवार की रात खाना खाने के बाद घर के एक कमरे में सो रहा था। देर रात मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़कर चोर घर के अंदर दाखिल हो गए। जिस कमरे में बाक्स व आभूषण रखे थे, उसमे घुसकर तीन सोने की चेन, छह अंगूठी, एक कान का झुमका, पांच सोने का कनफूल, चार सोने का कंगन, चांदी की पैजनी, कर्धनी, कपड़े, 30 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घर में खटपट की आवाज सुनकर परिवार के लोग जग गए। इसकी भनक लगते ही शातिर चोर माल लेकर फरार हो गए। गृहस्वामी ने तत्काल 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पीआरवी के पुलिसकर्मी रात में ही मौके पर पहुंच गए। घटना के बारे में पूछताछ की। हालांकि चोरों का सुराग नहीं लग सका। पुलिस व ग्रामीणों को गांव के बाहर सिवान में खाली बाक्स मिला। इलाके में आए दिन चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस घटनाओं का खुलासा करने में फिसड्डी साबित हो रही है। एसओ विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में आया है। फोर्स की कमी की वजह से रात्रि गश्त में कमी आ रही है। घटना की छानबीन की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!