fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः सफाईकर्मी की करतूत जान दंग रह जाएंगे, खुद एसडीएम बनकर करता है बात, गाली भी बकता है

चंदौली। नौगढ़ तहसील के एसडीएम की गाड़ी चलाने वाले सफाईकर्मी की करतूत जान दंग रह जाएंगे। फरियादियों से खुद एसडीएम बनकर बात करता है और पीड़ित पक्ष को ही कार्रवाई की धमकी भी देता है। यही नहीं धारा प्रवाह गाली देने में भी माहिर है। ताज्जुब यह कि तमाम शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से बनबढ़ हो चुका है। सफाईकर्मी के कारमानों से जुड़े कई आडियो वायरल होने के बाद भी अधिकारी कान में तेल डाले हुए हैं।

फरियादी महिला से एसडीएम बनकर की बात
जिलाधिकारी संजीव की अध्यक्षता में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में रीनू चौहान नामक महिला ने गुहार लगाई थी कि सफाईकर्मी सुनिल कुमार ने खुद एसडीएम बनकर बात की और उल्टा कार्रवाई की धमकी भी दी। दरअसल रीनू चौहान निवासी देवदत्तपुर ने आंगनबाड़ी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि धात्री और गर्भवती महिलाओं को शासन की ओर से जो राशन, दाल, तेल, घी इत्यादि सामान उपलब्ध कराया जाता है वह आंगनबाड़ी द्वारा वितरित नहीं किया जाता। सफाईकर्मी सुनील ने फरियादी महिला को अधिकारी के नाम से फोन कर धमकी दी और उल्टा जांच करने की बात कही। महिला ने बातचीत का आडियो भी अधिकारियों को उपलब्ध कराया है। इतना ही नहीं सुनील कुमार ने रफूदीन निवासी मरवटीया को फोन पर खूब गाली दी जिसका आडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि मनबढ़ सफाईकर्मी एसडीएम की गाड़ी लेकर खुलेआम घूमता है। उसकी मनमानी से जहां लोगों में आक्रोश व्याप्त है वहीं कार्रवाई नहीं होने से अधिकारियों के प्रति नाराजगी भी है। सफाईकर्मी शासन की छवि को भी धूमिल कर रहा है।

( पूर्वांचल टाइम्स के पास दोनों आडियो उपलब्ध हैं, अत्यधिक अश्लीलता के कारण प्रसारित करना संभव नहीं है )

Back to top button
error: Content is protected !!