fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः चुनावी रंजिश व जमीनी विवाद में चटकी लाठियां, आधा दर्जन घायल

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव में शनिवार को चुनावी रंजिश और जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले। आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रधान और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगा है, जबकि ग्राम प्रधान का कहना है कि ग्राम समाज की जमीन पर मिट्टी पाटने से रोकने पर दूसरे पक्ष के लोग मारपीट पर आमादा हो गए। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


खरौझा गांव में सुदामा पासवान अपनी रिहायशी मड़ई की मरम्मत के साथ पास की जमीन पर मिट्टी गिरा रहे थे। इसी बीच ग्राम प्रधान राजन सिंह पहुंचे और उन्होंने जमीन को ग्राम समाज की जमीन बताते हुए इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसके बाद प्रधान ने लेखपाल को बुलाकर जमीन की नापी शुरू करा दी। इसी दौरान फिर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। बात बढ़ी तो मारपीट शुरू हो गई। लाठी डंडे चलने लगे। आरोप है कि प्रधान समर्थकों ने सुदामा पासवान के घर में घुसकर मारपीट की। इसमें अरूण कुमार, मिथिलेश, बलराम, प्यारी देवी, सुदामा पासवान, वीरेंद्र पासवान आदि घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां अरुण और मिथिलेश की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट हुई है। वीरेंद्र पासवान की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव पर नजर रखी जा रही है। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी चकिया प्रीती त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लेने के साथ मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!