
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सकलडीहा मोड़ के समीप गुरुवार को पिकअप की चपेट में आने से 18 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुढ़कला गांव निवासी महादेव का पुत्र अनुज नौवीं का छात्र था। गुरुवार को मोटरसाइकिल से चंदौली की तरफ जा रहा था। सकलडीहा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप की चपेट में आ गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे राजकीय महिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मय वाहन भाग निकला। अनुज अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मौत की खबर लगते ही राजकीय महिला चिकित्सालय पर ग्रामीणों सहित परिजनों की भीड़ एकत्रित हो गई। पिता महादेव, माता आरती सहित भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। लगातार ओवरलोड वाहनों के चलने से पंचफेड़वा मुगलसराय मार्ग इस कदर बदहाल हो गया है कि आए दिन इसपर हादसे हो रहे हैं।