fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः रुपये लेकर मतदाता सूची में गड़बड़ी करने वाला सफाईकर्मी निलंबित

चंदौली। सदर ब्लाक के जसुरी गांव के प्रधान प्रतिनिधि सहित कई अन्य लोगों से रुपये लेकर मतदाता सूची में गड़बड़ी करने वाले सफाई कर्मचारी सच्चिदानंद शर्मा को डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने निलंबित कर दिया। सफाईकर्मचारी की ड्यूटी सदर तहसील में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य में लगाई गई थी। निलंबन अवधि में मिलने वाले सभी प्रकार के भत्तों पर भी रोक लगा दी गई है। सफाईकर्मचारी का आडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई थी। डीएम संजीव कुमार ने इस मामले में जांच बैठा दी है। सदर एसडीएम को जांच अधिकारी बनाया गया है।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हुआ जो निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य में लगे सफाई कर्मचारी सच्चिदानंद शर्मा और जसुरी गांव के निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि का बताया जा रहा है। बातचीत से साफ हुआ कि रुपये लेकर मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही है। पात्र लोगों का नाम भी सूची से बाहर कर दिया गया । आडियो वायरल होने के बाद गांव के लोग लामबंद हो गए और एसडीएम का घेराव करने के साथ ही डीएम से पूरे मामले की शिकायत की। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित कर दी है। इसी कड़ी में डीपीआरओ ने दोषी सफाईकर्मचारी को निलंबित कर दिया है। यह माना जा रहा है कि कई और बीएलओ तथा निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मचारी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!