fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

आखिरकार बलुआ थाना प्रभारी पर गिर गई गाज, एसपी ने की कार्रवाई

चंदौली। यूं तो बलुआ थाना प्रभारी की लचर कार्यप्रणाली की शिकायतें आम हो चुकी थीं। लेकिन पुलिस कप्तान अमित कुमार ने मंगलवार की रात खुद इसकी बानगी देख ली। रात्रि भ्रमण के दौरान अचानक बलुआ थाना पहुंचे एसपी ने अभिलेखों के रख-रखाव सहित अन्य कार्यों में खामियां पकड़ीं। एक्शन में आए एसपी ने थाना प्रभारी बलुआ सूर्य प्रताप सिंह और हेड कांस्टेबल राम कृपाल यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। कहा कि दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
रात्रि चेकिंग कै दौरान एसपी अमित कुमार ने पिकेट, पीआरवी और पैन्थर दस्ता पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। स्पष्ट हिदायत दी कि यदि कोई पुलिसकर्मी किसी प्रकार के अनैतिक कार्य में संलिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। हालांकि एसपी ने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई भी की और उनकी समस्याएं भी सुनीं। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में बलुआ थाना पहुंचे एसपी का मिजाज बिगड़ गया। वहां पर तो अभिलेख दुरुस्त थे ना ही अपराध नियंत्रण पर अपेक्षानुसार कार्य हो रहा था। कर्तव्य निर्वहन में अनियमितता बरतने पर थाना प्रभारी बलुआ सूर्य प्रताप सिंह व हेड कांस्टेबल राम कृपाल यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Back to top button