fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः बिना लाइसेंस चल रही फूड फैक्ट्री पर छापेमारी, 1.87 लाख का खाद्य पदार्थ सील

चंदौली। रामनगर औद्योगिक फेज एक में बगैर लाइसेंस संचालित फूड फैक्ट्री पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर दी। फैक्ट्री संचालक अधिकारियों को कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सके। टीम ने फैक्ट्री में मिले 1.87 लाख रुपये मूल्य के खाद्य पदार्थ को सील कर दिया। वहीं मिलावट की आशंका को देखते हुए सेवई के तीन नमूने एकत्रित किए। इस छापेमारी से औद्योगिक नगर क्षेत्र में खलबली मच गई।
दरअसल खाद्य विभाग को सूचना मिली कि औ़द्योगिक क्षेत्र में इनर्जी फूड फैक्ट्री बगैर लाइसेंस के संचालित की जा रही है और यहां मिलावटी खाद्य पदार्थ भी तैयार किए जा रहे हैं। अभिहित अधिकारी आरएल यादव के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को फैक्ट्री पर छापेमारी कर दी। संचालक से लाइसेंस के कागजात मांगे गए जो वे नहीं दिखा सके। फैक्ट्री में रखा 1.87 लाख रुपये का खाद्य पदार्थ सील कर दिया गया जबकि तीन नमूने भी लिए गए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच में मिलावट की पुष्टि होने पर संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!