चंदौली। बलुआ थाना के बलुआ गंगा घाट के समीप गंगा स्नान के दौरान युवक गहरे पानी में डूब गया। वहीं उसके साथ गए दो दोस्त घटना के बाद लापता हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे युवक को ढूंढ रही है।
मजदहा गांव निवासी राजू गुप्ता पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश गुप्ता (27 वर्ष) अपने दो दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया था। अगस्तीपुर गांव के समीप गंगा स्नान के दौरान राजू गहरे पानी में डूब गया। घटना के बाद दोनों दोस्त गायब हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस गंगा में डूबे युवक का पता लगाने में जुटी रही।