fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli: स्कूटी सवार छात्राओं का पीछा कर फब्तियां कसते रहे टोटो सवार युवक, मोहल्लेवालों ने एक को दौड़ाकर पकड़ा, पुलिस की मुस्तैदी पर उठे सवाल

चंदौली। मुगलसराय पुलिस की मुस्तैदी और विभाग का मिशन शक्ति अभियान सवालों के घेरे में है। शुक्रवार की शाम टोटो सवार दो युवक रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट से लेकर यूरोपियन कालोनी तक स्कूटी से घर जा रहीं किशोरियों का पीछा कर फब्तियां कसते रहे। विरोध करने पर घर से उठा लेने की धमकी दी। पीछा करते-करते किशोरियों से घर तक पहुंच गए। मोहल्ले वालों ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़ लिया और रेलवे चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।

यूरोपियन कालोनी निवासी रेलकर्मी रमेश सिंह की 15 वर्षीय और 12 वर्षीय पुत्रियां कोचिंग पढ़कर स्कूटी से घर लौट रहीं थीं। वीआईपी गेट के पास से टोटो सवार दो युवक उनके पीछे लग गए। रास्ते पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे। छात्राओं ने विरोध किया तो धमकी दी कि घर से उठवा लेंगे। पीछा करते-करते आवास तक पहुंच गए। छात्राओं ने घरवालों को बताया तो परिजनों ने मोहल्लेवालों के साथ मिलकर टोटो सवार युवकों को दौड़ा लिया। एक युवक वाहन से कूदकर भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। जबकि टोटो चला रहा युवक भाग निकला। लोगों ने पकड़े गए युवक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। रमेश सिंह ने बताया कि पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है।

Back to top button