चंदौली। पड़ाव-भूपौली मार्ग के रौना गांव के पास सड़क किनारे नाली न बनने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क निर्माण कार्य रोकते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना रहा है कि बिना नाली के सड़क का निर्माण करना व्यर्थ होगा, क्योंकि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़क जल्दी खराब हो जाएगी।
प्रदर्शन में ग्रामीणों ने ठेकेदार और निर्माण कर्मचारियों से बातचीत करते हुए मांग किया कि पहले सड़क के किनारे नाली बनाई जाए, जिससे बारिश के पानी का समुचित निकास हो सके और सड़क लंबे समय तक ठीक रहे। ग्रामीणों ने अपनी मांग स्पष्ट करते हुए ठेकेदार को चेतावनी दी कि नाली बनाए बिना सड़क निर्माण जारी नहीं रहने दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे अपने गांव में जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए किसी भी स्तर तक जाने को तैयार हैं।
ठेकेदार ने आश्वासन दिया कि नाली निर्माण का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, इसके बाद ही सड़क निर्माण कार्य आगे बढ़ेगा। प्रदर्शन में राजेंद्र तिवारी, प्रभु तिवारी, सौरभ, काजू, गोलू, सूरज और पप्पू सहित कई स्थानीय लोग शामिल थे।