चंदौली। जिले में हरियाणा से बिहार राज्य में तस्करी की जा रही 12 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने एक डीसीएम ट्रक से कुल 190 पेटियों में करीब 1700 लीटर हरियाणा निर्मित ऑफिसर्स च्वाइस ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब बरामद की।
थाना प्रभारी बलुआ डॉ. आशीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी टीम ने मजिहदां पुलिया पर चेकिंग के दौरान सटीक सूचना पर गाजीपुर-सैदपुर पुल के रास्ते से आ रही डीसीएम गाड़ी को रोका। पुलिस के रुकने के इशारे पर वाहन के चालक और सहचालक भागने लगे। मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजेन्द्र राय (उम्र 48 वर्ष, निवासी सिवान, बिहार) और शैलेन्द्र सिंह (उम्र 43 वर्ष, निवासी फरुर्खाबाद, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे हरियाणा के सूरजकुंड से शराब लादकर बिहार ले जा रहे थे। बरामद डीसीएम ट्रक (BR28GA6680) में 190 पेटियों में अवैध अंग्रेजी शराब थी, जिनमें 40 पेटी 750 मिली, 160 पेटी 375 मिली, और 44 पेटी 182 मिली की बोतलें मिलीं। आरोपितों के खिलाफ थाना बलुआ में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी के साथ ही उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव, उपनिरीक्षक तरुण पाण्डेय, उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव, हेड कांस्टेबल पवन कुमार बिन्द, शिवराज मैर्या, सुग्रीव चौरसिया और अन्य अधिकारी शामिल थे।