fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। अलीनगर थाना के सिंधीताली के समीप हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 

बगया गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव (30 वर्ष) पुत्र सेचन यादव बीती बाइक से किसी कार्यवश रामनगर गया हुआ था। देर रात वह वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान सिंधीताली के समीप हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर ट्रॉमा सेंटर भेजवाया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अलीनगर एसओ शेषधर पांडेय ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया था। अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button