चंदौली। मुख्यालय स्थित पुलिस चौकी के पास स्थित आभूषण की दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात मंगलवार की रात राजेश कुमार सर्राफ की दुकान में हुई, जहां चोरों ने पीछे से सेंध लगाकर अलमारी में रखे कीमती सामान चुरा लिए। दुकान से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है।
दुकान मालिक ने बताया कि चोर 9 किलो 250 ग्राम चांदी, 190 ग्राम सोने के जेवर और ₹35,000 नकदी लेकर फरार हो गए। उन्होंने बुधवार सुबह दुकान खोली तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए। दुकान के सामान बिखरे पड़े थे, और पीछे दीवार में सेंध लगी थी। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ, सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि चोरों ने दुकान के पीछे से दीवार में सेंध लगाई और गैस कटर का इस्तेमाल करके अलमारी को काटा।
पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा। पुलिस चौकी के पास हुई इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारी वर्ग ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।