fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिस सांप ने काटा, उसे मारकर अस्पताल ले गया युवक, इमरजेंसी से भाग खड़े हुए डाक्टर और नर्स

चंदौली। बलुआ थाना के नौदर गांव निवासी फरहान खान को सांप ने काट लिया। इससे गुस्साए युवक ने सांप को मार डाला और पालीथिन में मरे हुए सांप को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया। युवक के हांथ में पालीथिन में सांप देखकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हड़कंप मच गया। डाक्टर और नर्स भाग खड़े हुए। बाद में जब पता चला कि सांप मरा हुआ है, तब स्वास्थ्यकर्मियों ने चैन की सांस ली। सांप को बाहर फेंकवा कर युवक का इलाज शुरू किया गया।

 

फरहान अपने घर के आंगन में टहल रहा था। उसी दौरान सांप ने डंस लिया। इससे गुस्से में आकर युवक ने सांप को मार डाला। इसके बाद पालीथिन में मरे हुए सांप को रखकर जिला अस्पताल पहुंचा। वहां जाकर डॉक्टर को सांप काटने की जानकारी दी। मेडिकल स्टाफ ने सांप के बाबत जब तफ्तीश की तो कुछ बताने की बजाय सीधे सांप वाला थैला दिखा दिया। थैले में सांप देखते ही जिला अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ में अफरातफरी मच गई। मेडिकल स्टाफ भाग खड़े हुए। बाद में युवक ने बताया कि सांप मरा हुआ है। इसके बाद चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ ने राहत की सांस ली। मरे हुए सांप को बाहर फेंकवाकर युवक का उपचार शुरू किया गया।

 

सांपों को मारना अपराध, हो सकती है कानूनी कार्रवाई 

वन विभाग की ओर से सांपों के संरक्षण की कवायद की जा रही है। विभाग की ओर से जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी करने की तैयारी है। सांप दिखने पर लोग उस पर फोन कर सकते हैैं। सपेरों के माध्यम से वन विभाग सांपों को पकड़वाकर जंगल में छोड़वाएगा। सांपों को हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

 

Back to top button