fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पेयजल संकट से जूझ रहे कस्बावासी धरने पर बैठे, एमडीएम ने जलनिगम कर्मियों को दी चेतावनी, पाइपलाइन दुरूस्त न हुई तो दर्ज कराएंगे मुकदमा

चंदौली। फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान खुदाई में टूटी पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत नहीं कराई गई। इससे लगभग 15 दिनों से पेयजल के संकट से जूझ रहे सकलडीहा कस्बावासी धरने पर बैठ गए। सूचना के बाद पहुंचे एसडीएम ने लोगों की समस्या सुनी। वहीं जलनिगम कर्मियों को मौके पर बुलाकर तत्काल पाइपलाइन की मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए। चेताया कि यदि तत्काल पाइपलाइन की मरम्मत नहीं हुई तो जलनिगम कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एसडीएम की चेतावनी से सहमे जलनिगम कर्मियों ने पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया। ऐसे में पेयजल का संकट खत्म होने की उम्मीद जग गई है।

 

सकलडीहा कस्बा में बीते 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप थी। लोगों को पानी के लिए तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लगातार अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। इससे कस्बावासियों के धैर्य जवाब दे गया। दर्जनों की संख्या में कस्बावासियों ने टिमिलपुरा मार्ग पर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रशासन विरोधी नारे लगाए। धरने की सूचना के बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने जलनिगम कर्मियों को चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद जलनिगम कर्मी हरकत में आए और पाइपलाइन की मरम्मत के साथ ही जलापूर्ति शुरू करने की तैयारी में जुट गए। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। धरना में व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ समेत अन्य व्यापारी और कस्बावासी शामिल रहे।

Back to top button