fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय में सोमवारी बाजार को लेकर दुकानदार और पटरी व्यवसाइयों में तनातनी, कोतवाली में सौंपा पत्रक

चंदौली। मुगलसराय में लगने वाले साप्ताहिक सोमवारी बाजार को लेकर पटरी व्यवसाइयों व दुकानदारों में तनातनी हो गई है। पटरी व्यापारियों का आरोप है कि दुकानदार उन्हें दुकान लगाने से रोक रहे हैं। अतिक्रमण और जाम के नाम पर उनसे उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है। इसको लेकर पटरी व्यवसाइयों ने कोतवाली में पत्रक सौंपा। मांग किया कि पहले की भांति उन्हें सोमवारी बाजार लगाने की अनुमति प्रदान की जाए।

पटरी व्यवसायी पप्पू यादव ने बताया कि पिछले 20-25 सालों से मुगलसराय में सोमवारी बाजार लगता है। इस दिन साप्ताहिक बंदी रहती है। उस दौरान पटरी व्यवसायी दुकान लगाते हैं। अब दुकानदारों द्वारा उन्हें दुकान लगाने से रोका जा रहा है। अतिक्रमण और जाम के नाम पर उन्हें दुकान लगाने से मना किया जा रहा है।

 

विक्रम राज चौहान ने कहा कि हमेशा से सोमवारी बाजार लगता है। हालांकि अब उत्तरी तरफ के दुकानदार उन्हें दुकान लगाने से रोक रहे है। कहा जा रहा कि सोमवारी बाजार से अतिक्रमण और जाम की स्थिति पैदा हो रही है। सभी लोग पीडब्ल्यूडी की जमीन में हैं। जब पीडब्ल्यूडी नाला निर्माण के लिए खोदाई कराएगा तो अपने आप सब लोग हट जाएंगे। तब तक उन्हें दुकान लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए। अधिकारियों ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात कर कोई न कोई हल ढूंढने का भरोसा दिलाया।

 

Back to top button