चंदौली। सकलडीहा-धानापुर मार्ग पर विशुनपुरा हनुमान मंदिर के समीप तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सलेमपुर गांव निवासी पिंटू चौहान (48 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पिंटू चौहान बाइक से कहीं जा रहे थे उसी दौरान विशुनपुरा गांव के समीप तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बाइक सवार को गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शनिवार को पिंटू की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।