चंदौली। उच्च न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों के लिए वर्ष 2025 के कैलेंडर में पांच दिन का स्थानीय अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है। उसके अनुसार जनपद न्यायाधीश कार्यालय की ओर से भी अवकाश को लेकर आदेश जारी किया गया है। डीएम द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाश व स्थानीय अवकाश की तिथियों, सिविर बार और डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्षों से विचार विमर्श के बाद यह अवकाश घोषित किया गया है।
आदेशानुसार 14 जनवरी (मंगलवार) को मकर संक्रांति, 28 मार्च (शुक्रवार) को रमजान, 14 अप्रैल (सोमवार) को डा. भीमराव अंबेडकर जयंती, 23 अक्टूबर (मंगलवार) को भैया दूज और 28 अक्टूबर को छठ पूजा का अवकाश रहेगा। इसके अलावा 26 जनवरी रविवार को गणतंत्र दिवस और 7 जुलाई (रविवार) को मोहर्रम का अवकाश है। रविवार को पड़ने वाले अवकाशों के स्थान पर अतिरिक्त अवकाश घोषित किया जाएगा।
15 मार्च शनिवार को होली (गणतंत्र दिवस के अवकाश 26 जनवरी रविवार के स्थान पर), 22 अक्टूबर दीपावली (रामनवमी के अवकाश 6 अप्रैल रविवार के स्थान पर) और 27 अक्टूबर छठ पूजा (मोहर्रम का अवकाश 6 जुलाई रविवार के स्थान पर) रहेगा। यगि मोहर्रम रविवार के स्थान पर शनिवार अथवा सोमवार को पड़ता है तो अतिरिक्त अवकाश निरस्त हो जाएगा।