fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : गोवंश को जंगल के रास्ते लेकर पैदल ही बिहार जा रहे थे तस्कर, पांच गिरफ्तार, चापड़ बरामद

चंदौली। नौगढ़ थाने की पुलिस ने गश्त के दौरान नरकटी के जंगल से 81 राशि गोवंश को पशु तस्करों के चुंगल से मुक्त कराया। तस्कर पशुओं को लेकर पैदल ही जंगल के रास्ते बिहार जा रहे थे। पुलिस ने पांच तस्करों को पकड़ा। चापड़ भी बरामद किया है। तस्करों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।

 

सीओ नक्सल कृष्णमुरारी शर्मा  ने बताया कि बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर अमदहां-मरवटिया तिराहा से करीब 3 किलोमीटर दूर नरकटी के जंगल से पांच तस्करों को पकड़ा गया। तस्कर 81 पशुओं को लेकर पैदल ही जंगल के रास्ते जा रहे थे। तस्करों के पास से चापड़ भी बरामद किया गया। गिरफ्तार पशु तस्कर प्यारे चौहान पुत्र रामदेव चौहान निवासी जगदीशपुर थाना चांद जनपद कैमूर, सुशील मिश्रा पुत्र आनंद प्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम खोराडीह जनपद मिर्जापुर, सुरेंद्र यादव निवासी लोहतलिया सोनभद्र, मंतोष चौहान पुत्र शांता चौहान व बाला चौहान पुत्र दुलारे चौहान निवासी मड़रिया थाना चांद कैमूर बिहार के रहने वाले हैं। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई। तस्करों ने बताया कि सोनभद्र, मिर्जापुर आदि जनपदों से पशुओं को लेकर पैदल के रास्ते जनपद-चन्दौली के जंगल से बिहार राज्य होते हुए पश्चिम बंगाल में स्थित पशु बधशाला ले जाया जाता है। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद, शिवानंद वर्मा, रामधनी सिंह, हेड कांस्टेबल छोटेलाल सरोज, रवींद्रनाथ, कांस्टेबल संदीप कुमार, पवन कुमार, रोहित यादव, भूपेन्द्र प्रताप, निखिलेश कुमार, सुरज कुमार आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!