चंदौली। श्रीप्रकाश सिंह चंदौली के नए बीएसए होंगे। शासन स्तर से सत्येंद्र कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है। श्री प्रकाश सिंह जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनभद्र में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात थे।
लोकसभा चुनाव के बाद अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। जिले के कई अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसी क्रम में शासन स्तर से श्री प्रकाश सिंह को चंदौली का नया बीएसए नियुक्त किया गया है। शासन की ओर से जारी पत्र में 10 जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन की बेसिक शिक्षा अनुभाग के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी ने पत्र जारी करते हुए नवनियुक्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।