fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : आवास घोटाला में ईओ के बाद एसडीएम गिरफ्तार, चंदौली क्राइम ब्रांच ने अंबेडकर नगर के भीटी से पकड़ा

चंदौली। कांशीराम आवास घोटाले में ईओ के बाद पुलिस ने एसडीएम सुनील कुमार बरनवाल को गिरफ्तार किया है। सुनील कुमार बरनवाल उस समय चंदौली में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थे। वे वर्तमान में पदोन्नत होकर अंबेडकर नगर जिले के भीटी तहसील में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। क्राइम ब्रांच ने उन्हें भीटी से पकड़ा। अतिपिछड़े जिले में आवास आवंटन में ११ साल पहले हुए घोटाले में अब कार्रवाई शुरू होने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा है। अभी अन्य आरोपी भी पुलिस के निशाने पर हैं।

 

कांशीराम आवास योजना में ११ साल पहले घोटाला हुआ था। सुविधा संपन्न व रसूखदार आवास के मालिक बन गए, जबकि पात्र योजना के लाभ से वंचित हो गए। इसको लेकर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच में प्रथम दृष्टया अनियमितता सामने आने पर आवासों का आवंटन रद कर दिया गया था, लेकिन बाद में मामला दब गया। हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस मामले में हरकत में आई है। वहीं आरोपी अफसरों व कर्मियों की एक के एक बाद गिरफ्तारी शुरू हो गई है। सोमवार को ईओ रसड़ा (बलिया) राजेंद्र प्रसाद को उनके दफ्तर से गिरफ्तार किया गया। वे उस समय सदर नगर पंचायत के ईओ के पद पर कार्यरत थे। मामले में तत्कालीन नायब तहसीलदार शीतला प्रसाद, कानूनगो शिवेश चंद्र लाल, लेखपाल रामकुमार, कानूनगो मोहम्मद सरफुद्दीन, नायब तहसीलदार सुनील कुमार बरनवाल, कानूनगो राजकुमार लाल, नायब तहसीलदार हीरालाल, लेखपाल दया शंकर पाठक, कानूनगो शिव शंकर पाठक और लेखपाल राम सकल आरोपी बनाए गए थे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!