
चंदौली। जिले के ढोढनपुर में वन भूमि से जुड़ी लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कार्रवाई करते हुए वन दरोगा राम आशीष को निलंबित कर दिया। वन भूमि पर पट्टे के मामले में बेदखली करने पर वन दरोगा के खिलाफ डीएम ने डीएफओ को कार्रवाई के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वर्ष 1978 में वन भूमि पर पट्टा आवंटन के बावजूद वन दरोगा ने बेदखली की कार्रवाई की। डीएम ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए डीएफओ को तत्काल निलंबन के निर्देश दिए।
दरअसल, सोमवार को चकिया तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। उस दौरान वन दरोगा के खिलाफ शिकायत आई। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए वन दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।