
चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागारों में हुआ। सीडीओ रालपल्ली जगत साईं की अध्यक्षता में नौगढ़ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 79 में सात प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित सात अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के नहीं आने से फरियादियों को मायूसी हुई।
सीडीओ ने लोगों की समस्याएं सुनीं। वहीं विभागीय अधिकारियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण तरीके से समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर डीडीओ डा. सपना अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, तहसीलदार सतीश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी संजय श्रीवास्तव सहित सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
वहीं सदर तहसील सभागार में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 18 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन मौके पर मात्र दो का ही निस्तारण हो पाया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के लिए भेज दिया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर एसडीएम हर्षिका सिंह ने कहा कि सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय से संबंधित अधिकारी करें, ताकि सरकार की और से संचालित संपूर्ण समाधान दिवस का जनता को लाभ मिल सके।