चंदौली। हाईवे पर इनदिनों चोरों का गिरोह सक्रिय है। ट्रकों से आएदिन चोरी की घटनाएं हो रही है। इस बार चोरों ने वैसलीन लदे ट्रक को निशाना बनाया और लाखों का माल उड़ा दिया। घटना कटसिला गांव के समीप की है। पुलिस मुकदमा दर्जकर घटना की छानबीन कर रही है।
सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना के शेरपुर गांव निवासी ट्रक चालक शिवशंकर तिवारी 31 अगस्त को हिन्दुस्तान यूनीलीवर की फैक्ट्री से वैसलीन की 641 पेटियां लोड कर धनबा केलिए निकले थे। रास्ते में तबीयत खराब होने पर पांच सितंबर की भोर में 3 बजे कटसिला के पास पेट्रोल पंप ट्रक खड़ाकर दवा खाकर ट्रक में सो गए। सुबह 6 बजे नींद खुली तो उन्होंने देखा कि ट्रक के पीछे का रस्सा कटा हुआ है। ट्रक के अंदर झांककर देखा तो वैसलीन की कई पेटियां गायब थीं। घबराए चालक ने 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। वहीं सदर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।