fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नगर पंचायत सैयदराजा चेयरमैन चुनाव अधिसूचना जारी होते ही गरमाई राजनीति, भाजपा व सपा में होगी टक्कर

चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके साथ ही राजनीति माहौल भी गरमा गया है। इस बार भी सपा और बीजेपी में सीधी टक्कर होने की उम्मीद है। पिछली बार बीजेपी उम्मीदवार पर जनता ने भरोसा जताया था। ऐसे में इस बार भी भाजपा पूरे दमखम के साथ उपचुनाव में उतरेगी। वहीं सपा भी मैदान मारने में कोई कोर-कसर छोड़ने के मूड में नहीं है।

 

सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। 17 दिसंबर को मतदान और 19 को मतों की गिनती होगी। नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद अभी तक किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। हालांकि चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। पिछले चुनाव की तरह इस बार भी बीजेपी और सपा के बीच टक्कर की उम्मीद है। बीजेपी इस बार भी कामयाबी दोहराने के लिए दमखम के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं सपा पिछले चुनाव में मिली हार का हिसाब-किताब बराबर करने के लिए दमखम लगाएगी।

 

पिछले चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रीता मद्धेशिया ने जीत हासिल की थी। अपने कार्यकाल के एक साल के अंदर ही उनका निधन हो गया। चेयरमैन के असामयिक निधन के बाद चेयरमैन का पद रिक्त हो गया था। ऐसे में उपचुनाव कराया जा रहा है।

Back to top button