fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कल से बंद हो जाएगा नगवां-चोचकपुर पीपा पुल बंद, नौका संचालन रहेगा जारी

चंदौली। महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत चंदौली जिले के नगवां-चोचकपुर घाट पर बने पीपा पुल को 7 जनवरी से महाकुंभ की समाप्ति तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। पुल पर लगाई गई चेकर्ड प्लेटों को प्रयागराज में महाकुंभ आयोजन के लिए भेजा जाएगा।

 

अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग, चंदौली, राजेश कुमार ने बताया कि नगवां-चोचकपुर घाट पर बने पान्टून पुल की चेकर्ड प्लेट महाकुंभ की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज भेजने के निर्देश लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त हुए हैं। इसके चलते पुल पर आवागमन 7 जनवरी से पूरी तरह बंद रहेगा।

 

हालांकि, पैदल यात्रियों के लिए नौका संचालन की सुविधा इस अवधि में जारी रहेगी, ताकि लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। यह कदम महाकुंभ की तैयारियों को सफल बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

 

नगवां-चोचकपुर घाट पर पीपा पुल चंदौली और गाजीपुर जिलों के बीच आवागमन का महत्वपूर्ण साधन है। पुल के बंद होने से लोगों को थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन नौका संचालन की व्यवस्था इसे कम करने में मदद करेगी। महाकुंभ समाप्ति के बाद पुल को पुनः चालू किया जाएगा।

 

Back to top button