चंदौली। जिले के परिवहन विभाग ने राजस्व वसूली में मंडल स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इस बार चंदौली ने 92.41 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि वाराणसी 90.16 प्रतिशत के साथ दूसरे, जौनपुर 87.29 प्रतिशत के साथ तीसरे और गाजीपुर 86.40 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहा।
परिवहन विभाग द्वारा प्रत्येक जिले को राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया जाता है। दिसंबर में चंदौली को 5 करोड़ 48 हजार 970 रुपये का लक्ष्य मिला था, जिसके मुकाबले 92.41 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की। वाराणसी को 27 करोड़ 96 हजार 640 रुपये का लक्ष्य मिला, जिसमें से 90.16 प्रतिशत पूरा किया गया। जौनपुर ने 10 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 87.29 प्रतिशत और गाजीपुर ने 7 करोड़ 52 लाख रुपये के मुकाबले 86.40 प्रतिशत ही पूरा किया।
पिछले वर्ष की तुलना में चंदौली ने लक्ष्य प्राप्ति में 4.27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसके विपरीत, वाराणसी में 3.17 प्रतिशत, जौनपुर में 0.50 प्रतिशत और गाजीपुर में 3.11 प्रतिशत की कमी आई है। इस कारण मंडल स्तर पर कुल लक्ष्य प्राप्ति में 1.88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
परिवहन विभाग के एआरटीओ सर्वेश गौतम ने बताया कि राजस्व वसूली के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वाहनों का टैक्स समय पर न भरने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, भविष्य में राजस्व बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। चंदौली की इस उपलब्धि ने न केवल विभाग के प्रयासों को सिद्ध किया है, बल्कि इसे अन्य जिलों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनाया है।