चंदौली। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर चंदौली पुलिस ने महेंद्र टेक्निकल स्कूल के ग्राउंड पर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बलवा ड्रिल का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिस बल की कार्यकुशलता को और अधिक सशक्त बनाना और उन्हें हर परिस्थिति के लिए तैयार करना था।
बलवा ड्रिल के दौरान क्षेत्राधिकारी चकिया, राजीव सिसोदिया ने पुलिस बल को बलवा प्रबंधन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आशु गैस, रबर बुलेट और फायर सर्विस का उचित उपयोग किया जाना चाहिए। इस अभ्यास में इन सभी उपकरणों के संचालन और आपात स्थिति में उनके प्रभावी उपयोग का रिहर्सल कराया गया।
ड्रिल में क्षेत्राधिकारी चकिया, पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक और समस्त थाना प्रभारी समेत कई अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हुए। अभ्यास का उद्देश्य पुलिस बल को त्योहारों के दौरान उत्पन्न होने वाली संभावित चुनौतियों के लिए तैयार करना था, जिससे जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे।