fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अपराधियों पर भारी लखनऊ क्राइम ब्रांच प्रभारी, चंदौली में भी इंस्पेक्टर शिवानंद ने इनामी बदमाश को किया था ढेर, एनकाउंटर में मारा गया महिला का हत्यारा  

जय तिवारी 

चंदौली। उत्तर प्रदेश पुलिस के तेजतर्रार इंस्पेक्टर व लखनऊ क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवानंद मिश्रा का नाम सुनते ही अपराधियों के पसीने छूट जाते हैं। 20 मार्च को एक बार फिर उन्होंने अपनी टीम के साथ लखनऊ के मलिहाबाद में मुठभेड़ के दौरान हत्या के मुख्य आरोपी अजय कुमार को मार गिराया। चंदौली में मुगलसराय कोतवाल रहते हुए भी शिवानंद ने 25 हजार के इनामी अपराधी को ढेर किया था।

 

कैसे हुई मुठभेड़

लखनऊ डीसीपी पश्चिमी और क्राइम ब्रांच की टीम ने महमूद नगर इलाके में अजय को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस के रोकने पर अजय ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। अजय गोली लगने से घायल हुआ और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

अजय कुमार का आपराधिक इतिहास

अजय कुमार पर हत्या, लूट, डकैती जैसे 12 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे और उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा भी बरामद किया।

 

कैसे हुई थी महिला की हत्या

20 मार्च को लखनऊ की रहने वाली 32 वर्षीय महिला वाराणसी में फाइनेंस कंपनी का एग्जाम देने आई थी। वह वाराणसी से परीक्षा देने के बाद लखनऊ आलमबाग बस स्टेशन पर उतरी थी और चिनहट स्थित अपने घर जाने के लिए एक ऑटो लिया था। कुछ देर बाद परिजनों से संपर्क टूट गया। जब भाई ने कॉल किया, तो महिला ने बताया कि उसे समझ नहीं आ रहा कि कहां ले जाया जा रहा है। जब भाई ने लाइव लोकेशन मंगाई, तो वह मलिहाबाद की ओर थी, जिससे अनहोनी की आशंका हुई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आम के बाग में महिला का शव बरामद किया और अजय को मुख्य आरोपी पाया। पुलिस पहले ही उसके भाई दिनेश को गिरफ्तार कर चुकी थी।

 

चंदौली में इनामी बदमाश वीरेंद्र बेनवंशी का खात्मा

शिवानंद मिश्रा ने 20 मार्च 2018 को चंदौली जिले के लौंदा गांव में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश वीरेंद्र बेनवंशी को मार गिराया। वीरेंद्र बाल्मीकि गैंग का सक्रिय सदस्य था और लूट, हत्या, डकैती में शामिल था। क्राइम ब्रांच की टीम जब चंदौली जा रही थी, तब हाईवे पर बिना नंबर की बाइक पर सवार 5 संदिग्ध युवक दिखे। पुलिस ने रोका तो वे भागने लगे। जवाबी फायरिंग में वीरेंद्र मारा गया और एक अन्य बदमाश कमल राजभर गिरफ्तार हुआ। शिवानंद मिश्रा उस समय मुगलसराय कोतवाल थे।

 

लखनऊ बैंक डकैती कांड: दो बदमाश ढेर

24 दिसंबर 2024 को लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी की गई थी। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन चलाया और 25 हजार के इनामी सोबिंद कुमार को मुठभेड़ में मार गिराया। 24 घंटे के भीतर दूसरा बदमाश सनी भी मारा गया

 

कमलेश तिवारी का एनकाउंटर

23 अक्टूबर 2024 को लखनऊ में चेन लूटने वाले अपराधी कमलेश तिवारी को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। शिवानंद मिश्रा ने लखनऊ और चंदौली में कई बड़े अपराधियों का सफाया किया है। वहीं लगभग एक दर्जन हाफ एनकाउंटर किए। इससे अपराधियों में उनका खौफ है।

Back to top button