
चंदौली। सैयदराजा थाना के नौबतपुर में कर्मनाशा नदी के पुल पर पशु लदी मिनी ट्रैवलर दूसरे वाहन से टकरा गई। पकड़े जाने की डर से वाहन में बैठे तस्कर पुल से नीचे कूद गए। इस दौरान पत्थर पर गिरने से एक तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था।
तस्कर वाहन में पशुओं को लादकर बिहार भाग रहे थे। उसी दौरान पुलिस से पकड़े जाने के भय से भागते समय कर्मनाशा पुल पर तस्करों का वाहन दूसरे वाहन से टकरा गया। यह देखकर वाहन में सवार तस्कर घबरा गए और पुलिस द्वारा पकड़े जाने की डर से पुल से नीचे छलांग लगा दी। एक पत्थर पर गिरने की वजह से एक तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों में किसी की पहचान नहीं हो सकी है। मिनी ट्रैवलर बस को क्रेन की मदद से खींचकर थाने लाया गया है।