fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: चंदौली में आकाशीय बिजली का कहर, 85 भेड़ों की मौत, एसडीएम ने किया मौका मुआयना

चंदौली। जिले में आकाशीय बिजली कहर बरपा रही है। मंगलवार की रात अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजबसनी गांव के सिवान में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 85 भेड़ों की मौत हो गई। पशुपालकों को तकरीबन तीन लाख रुपये की आर्थिक क्षति का अनुमान है। एसडीएम अविनाश कुमार, नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी और पशु चिकित्साधिकारी सदलपुरा डा. राजकुमार यादव मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। क्षेत्रीय लेखपाल को क्षतिपूर्ति का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। पोस्टमार्टम के बाद मृत भेड़ों को दफना दिया जाएगा।

बिजली कड़की तो भागने लगीं भेड़
बसनी निवासी रामअवध पाल और हलुआ निवासी रामजनम पाल तकरीबन 250 भेड़ों को गंजबसनी गांव के सिवान में रखे हुए थे। मंगलवार की देर रात तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली कड़कने लगी। बिजली कड़कने और बादल गरजने से डरी भेड़ें इधर-उधर भागने लगीं। इसी दौरान आकाशीय बिजली भेड़ों पर गिरी और 85 की मौके पर ही मौत हो गई। तीन भेड़ झुलस गईं। दोनों पशु पालकों की जैसे कमर ही टूट गई। तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। सुबह एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पशुपालकों से घटना के बाबत जानकारी ली।

Back to top button