
चंदौली। जिले के मुगलसराय के अलीनगर थाना क्षेत्र के पुरेनी गांव में गुरुवार की रात मजदूर तालाब में डूबने से मजदूर की मौत हो गई। घटना के तीसरे दिन तालाब से मजदूर का शव बरामद किया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर एसडीएम समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
रामदास उर्फ मूसे (40 वर्ष) गुरुवार की रात काम कर घर लौट रहा था। इसी बीच अचानकर पैर फिसलने से तालाब में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। स्थानीय पुलिस भी तुरंत पहुंची, लेकिन रातभर खोजबीन के बावजूद रामदरस का कोई सुराग नहीं मिल सका। सुबह होते ही गोतोखोरों की टीम को बुलाया गया, लेकिन तालाब दलदली होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतें आ रही थीं। तीसरे दिन शनिवार को मजदूर का शव बरामद किया गया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर एसडीएम समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।