
चंदौली। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने गुरुवार को अलीनगर में दो वाहनों से 20 कुंतल मिलावटी खोवा बरामद किया गया। टीम ने खोवा जब्त कर लिया। वहीं सैंपल जांच के लिए भेजा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि सोनभद्र समेत आसपास के गैर जनपदों से भारी मात्रा में मिलावटी खोवा लाकर स्थानीय मंडी और अलीनगर में बेचा जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई।
बरामद खोवा का सैंपल लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि जनस्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। आगे भी जिले भर में मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि वे ऐसे उत्पादों से सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत विभाग को दें।