fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : एफसीआई डिपो इंचार्ज का बेटा सीबीएसई का रिजल्ट आने के बाद से लापता, परिजन परेशान

दुकान के सीसीटीवी कैमरे में जाता दिखा किशोर, उसके बाद नहीं आया घर पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस कर रही तलाश

चंदौली, किशोर लापता, सीबीएसई रिजल्ट
  • दुकान के सीसीटीवी कैमरे में जाता दिखा किशोर, उसके बाद नहीं आया घर पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस कर रही तलाश
  • दुकान के सीसीटीवी कैमरे में जाता दिखा किशोर, उसके बाद नहीं आया घर
  • पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस कर रही तलाश

 

चंदौली। जिले में एफसीआई डिपो इंचार्ज वाराणसी के सुंदरपुर निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह का 17 वर्षीय पुत्र सीबीएसई का रिजल्ट आने के बाद से ही लापता हो गया है। कई दिन बीतने के बावजूद उसका कहीं अता-पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में परेशान पिता ने तहरीर देकर भेलूपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

 

उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र जयंत सिंह सेंगर जिस दिन सीबीएसई का रिजल्ट आया, उसी दिन से घर से लापता है। बताया कि भेलूपुर स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में वह कहीं जाता दिखा, उसके बाद घर लौटकर नहीं आया। बताया कि नात-रिश्तेदारी व पास-पड़ोस में काफी तलाश की, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला।

Back to top button