fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Loksabha Election 2024 : चंदौली पहुंची प्रेक्षक सिंधु बी रूपेश, जारी किया मोबाइल नंबर

प्रत्याशी और जनसामान्य फोन पर कर सकते हैं शिकायत, बता सकते हैं समस्या रेस्ट हाउस सोन भवन में सामान्य प्रेक्षक करेंगे निवास मिलने का समय 11 से 12 बजे के बीच का समय

चंदौली, लोकसभा चुनाव, प्रेक्षक
  • प्रत्याशी और जनसामान्य फोन पर कर सकते हैं शिकायत, बता सकते हैं समस्या रेस्ट हाउस सोन भवन में सामान्य प्रेक्षक करेंगे निवास मिलने का समय 11 से 12 बजे के बीच का समय
  • प्रत्याशी और जनसामान्य फोन पर कर सकते हैं शिकायत, बता सकते हैं समस्या
  • रेस्ट हाउस सोन भवन में सामान्य प्रेक्षक करेंगे निवास
  • मिलने का समय 11 से 12 बजे के बीच का समय

 

चंदौली। लोक सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सिंधु बी. रूपेश (IAS 2011) का जनपद में आगमन हो चुका है। इनका प्रवास ऑफिसर रेस्ट हाऊस,सोन भवन (डीआरएम ऑफिस के सामने) है।

 

जनपद का कोई भी नागरिक/प्रत्याशी/राजनीतिक दलों के पदाधिकारी लोकसभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं निर्वाचन संबंधी अन्य समस्या/शिकायत/सुझाव के लिए मोबाइल नंबर (8922888978)पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही निर्धारित विजिटिंग आवर में ऑफिसर रेस्ट हाऊस,सोन भवन (डीआरएम ऑफिस के सामने)मुलाकात कर अपनी बात रख सकते हैं। मिलने का समय दिन में 11 बजे से 12 बजे तक है। साथ ही ई मेल आईडी (genobserverchan@gmail.com) पर भी अपनी शिकायत/सुझाव भेज सकते हैं। प्रेक्षक के लाइजन ऑफिसर अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह (8189078487) है। प्रेक्षक ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व आदर्श आचार संहिता के अनुरूप जनपद चंदौली में लोक सभा चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

Back to top button